सिंगापुर को सबसे ज्यादा चावल देता है भारत
सिंगापुर। व्यापार के आंकड़ों से पता चलता है कि सिंगापुर को चावल आपूर्ति करने में भारत ने थाइलैंड को पीछे छोड़ दिया है। स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक, इंटरनेशनल एंटरप्राइजेज सिंगापुर के आंकड़े दर्शाते हैं कि सिंगापुर ने जनवरी से अगस्त के दौरान अपनी मांग का 32.9 प्रतिशत या 92,865 टन चावल का आयात भारत से किया। इस लिहाज से भारत यहां के लिए सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता हो गया है। इसी अवधि में थाइलैंड ने सिंगापुर की मांग का 30.4 प्रतिशत या 85,816 टन की आपूर्ति कर दूसरे स्थान पर रहा।
थाइलैंड 1998 से ही सिंगापुर के लिए जीन्स का मुख्य स्त्रोत रहा है, और 1998 व 2011 के बीच संपूर्ण आपूर्ति का 50 प्रतिशत आपूर्ति किया। पिछले वर्ष देश की आपूर्ति 35.3 प्रतिशत तक गिर गई। रॉयल अंब्रेला और सोंग हे ब्रांड जैसे घरों में खाए जाने वाले उन्नत किस्म के चावल सिंगापुर में लंबे समय तक लोकप्रिय रहे। उद्योग से जुड़े लोगों का कहना है कि चावल आपूर्ति के पैटर्न में बदलाव के कई कारण हैं।
व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि आयातक थाई चावल के मुकाबले भारतीय चावल के सस्ते होने का लाभ उठा रहे हैं।
2011 से अपने घरेलू भंडारण के लिए थाईलैंड सरकार किसानों से बाजार दर से ऊंची कीमत पर चावल की खरीदारी कर रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)