आईएएस टॉपर ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार
नई दिल्ली। आईएएस टॉपर शाह फैजल ने अपने हजारों फैंस कोसलाह दी है कि वे ऑनलाइन शॉपिंग न करें। 75 हजार रूपएका चूना लगने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट पर फैजल ने यहसलाह दी है। हैकर्स ने फैजल के क्रेडिट कार्ड के अकाउंट को हैक कर 75 हजार रूपए चुरालिए।
फेसबुक पर फैजल ने पोस्ट किया है कि क्रेडिट कार्ड औरनेट बैंकिंग से सतर्क रहें। विदेशी चोरों ने मेरे कार्ड को हैक कर 75 हजार रूपए चुरालिए। विश्वास कीजिए! इससे मुझे गहरा धक्का लगा। ऑन लाइन शॉपिंग से मेरा भरोसा टूट गया है। अब मैं कभी ऑन लाइन शॉपिंग नहीं करूंगा।
फैजल का कहना है कि अभी तक यह दूसरों के साथ होता था इसलिए कोई ईश्यू नहीं था लेकिन अब महसूस हुआ कि बुदि्धमान लोग क्यों ऑन लाइन शॉपिंग से बचने की सलाहदेते हैं। अब ऑन लाइन शॉपिंगनहीं करूंगा। फैजल ने जम्मू कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच को शिकायत की है। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर जनरल अब्दुल गनीमीर ने बताया कि हमें फैजल की शिकायत मिली है। हम मामलेकी जांच कर रहे हैं लेकिन ऎसे मामलों में दोषियों को पकड़ना बहुत मुश्किल होता है।
जो लोग ई बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं उन्हें सतर्क रहना चाहिए। फैजल ने मई 2010 में आईएएस में टॉप किया था। ऎसा करने वाले वह पहले कश्मीरी हैं। फैजल कुपवाड़ा जिले के छोटे से गांव सोगम के रहने वाले हैं।उन्होंने श्रीनगर से एमबीबीएस किया। पहली बारी में ही उन्होंने सिविल सर्विस का एग्जाम क्लियर किया। वह फिलहाल बडगाम में असिस्टेंट कमिश्नर,रेवेन्यू पद पर तैनात हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)