केंद्र ही कराएगा केदारनाथ का पुनरुद्धार

नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ मंदिर के पुनरुद्धार का प्रस्ताव दिएजाने के बाद केंद्र सरकार नेस्पष्ट कर दिया है कि भारतीयपुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआइ) ही मंदिर का पुनरुद्धार करेगा। केंद्रीयएजेंसी यह काम उत्तराखंड सरकार की सलाह पर करेगी। केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने कहा कि एएसआइ केदारनाथ के साथ-साथ नष्ट हुए आसपास की धरोहरों का भी पुनरुद्धार करेगा। राहत और बचाव के बाद इस पर काम शुरू होगा। कटोच ने सोमवार को एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारोंसे कहा कि एएसआइ के पास अनुभव है। उसने कंबोडिया में भी मंदिर के पुनर्निर्माण में अहम भूमिका अदा की थी। केदारनाथ में भी वह जिम्मेदारी निभाएगा। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक ने कहा कि अगले 72 घंटों के दौरान उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर मध्यम अथवा गरज के साथ वर्षा हो सकती है। उत्तरकाशी व चमोली जनपद में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है, लेकिन इसका व्यापक असर देखने को नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में आसपास की जिन दूसरीधरोहरों को क्षति पहुंची है,उन्हें भी दुरुस्त किया जाएगा।