शांति वार्ता में बाधा उत्पन्न करना ही आतंकियों का मकसद: खुर्शीद

नई दिल्ली। भारत पाक सीमा पर जारी गतिरोध के बीच विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि हमें इस मामले में धैर्य दिखाने की जरूरत है। क्योंकि आतंकी नहीं चाहते कि दोनों देशों के बीच शांति प्रक्रिया चलती रही। उन्होंन ने कहा कि सीमा पर जो कुछ भी हो रहा है वह बेहद चिंताजनक है। इसके बावजूद हमें धैर्य, साहस और जुझारू प्रवृत्ति से काम लेना होगा। ताकि शांति प्रक्रिया में व्यवधान पैदा करने वाले कामयाब ना हो पाएं। विदेश मंत्री कश्मीर के केरन सेक्टर में एलओसी के पास सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ और सेना की जवाबी कार्रवाई के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। सीमा पर पाक की ओर से लगातार सीजफायर के उल्लंघन की घटनाओं के बीच क्या नवाज शरीफ की सरकार पर भरोसा किया जा सकता है? इस सवाल के जवाब में खुर्शीद ने कहा कि बातचीत के जरिए ही सभी समस्याओं का हल ढूंढ़ा जा सकता है।