बिग बी की मोदी को बधाई,सिब्बल को सदमा

मुंबई/चेन्नई। गुजरात में लगातार तीसरी जीत के बाद नरेन्द्र मोदी को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयलिलता,ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक,सदी के महानायक अमिताभ बच्चन,अभिनेता परेश रावल,क्रिकेटर पार्थिव पटेलने मोदी को जीत के लिए बधाई दी है। चेन्नई में एक कार्यक्रम में आए अमिताभ ने कहा कि मैं उनको (मोदी)जीत के लिए बधाई देता हूं। अमिताभ बच्चन गुजरात के पर्यटन विभाग के ब्रांड एंबेसडर हैं। वह गुजरात के पर्यटन को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों में दिखाई देते हैं। बिग बी पहले भी गाहे बगाहे मोदी की तारीफ करते हैं। हाल ही में वडोदरा में एक कार्यक्रम के दौरान उनकी बहू ऎश्वर्या राय बच्चन ने भी मोदी की तारीफ की थी। अभिनेता परेश रावल ने मोदी को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाजों के निराशजनक प्रदर्शन के बाद आखिरकार नरेंद्र मोदी ने तो बढिया सेंचुरी लगा दी है। क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने कहा,एक बार फिर जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई, गुजरात की जनता बधाई की पात्र है। उधर गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अर्जुन मोडवाडिया और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शक्ति सिंह गोहिल की हार से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। सिब्बल ने कहा कि मोडवाडिया की हार से मुझे सदमा लगा है।

5 comments:

SANDEEP PANWAR said...

जो जिस काबिल है उसे वो मिला। किसी को जीत किसी को झटका।

Shalini kaushik said...

इस लोकतंत्र में किसी को अपनी काबिलियत के अनुसार कुछ नहीं मिलता क्योंकि ये मूर्खों का शासन होता है .सार्थक भावनात्मक अभिव्यक्ति फाँसी : पूर्ण समाधान नहीं

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

जीत की बधाई जीत पर मिलनी ही चाहिए,,,,

recent post: वजूद,

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

जीत की बधाई जीत पर मिलनी ही चाहिए,,,,

recent post: वजूद,

virendra sharma said...

भाई साहब यूरो और डॉलर की दुनिया में भारत को गुजरात बोले तो मोदी की वजह से ही जाना है .मोदी बोले तो वर्क कल्चर .विदेशी पूँजी निवेशकर्ता महफूज़ महसूस करतें हैं मोदी के राज पाट में

चर्च की एजेंट और उसके पूडल को कोई नहीं जानता है .

सलामत रहो -NaMo.