पीएम व सोनिया के आवास पर प्रदर्शन

नई दिल्ली। पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म व बर्बरता की घटना के विरोध में रविवार को राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर गुस्से की लहर देखी गई। भीड़के क्रोध के निशाने पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास और सोनिया गांधी के आवास के बाहर लगे बैरिकेड रहे। लोगों ने सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया। सुबह से ही शुरू हुआ प्रदर्शन शाम तक जारी रहा। आरटीओ के बाहर डटे प्रदर्शनकारी प्रदर्शनकारियों ने रैलियां निकाली, सड़क जाम किया, पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की व आए दिन बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर राजधानी के कई हिस्सों में नारेबाजी की और महिलाओं के लिए और बेहतर सुरक्षा की मांग की। सुबह सेही सैकड़ों लोग व्यस्ततम इलाके आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के सामने जमा हो गएऔर कई लोग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बाहर बैठ गए। रोका तो सड़कों पर लेट गए लोग आईटीओ और 7 रेस कोर्स रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास परप्रदर्शन करने वाले अधिकांशलोग अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (एएपी) से जुड़ेथे तो 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के सरकारी आवास के सामने प्रदर्शन करने पहुंचेभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के। पुलिस मुख्यालय में प्रवेश करने से रोकने पर प्रदर्शनकारी वहां की व्यस्त सड़कों पर बैठ गए जिससे यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस नेप्रदर्शनकारियों के बीच शांति बनाए रखने की अपील वाले पर्चे बांटे, लेकिन वे या तो फेंक दिए गए या फिर उनकी चिंदियां उड़ती नजर आई। टस से मस होने से इनकार करने पर जब जबरन हटाने का प्रयास किया गया तब एएपी के कार्यकर्ताओं ने आईटीओ से इंडिया गेट की ओर जुलूस बना कर कूच किया जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त हो गई।

1 comment:

Madan Mohan Saxena said...

बहुत सुन्दर रचना!

बेख़ौफ़ दरिन्दे
कुचलती मासूमियत
शर्मशार इंसानियत
सम्बेदन हीनता की पराकाष्टा .
उग्र और बेचैन अभिभाबक
एक प्रश्न चिन्ह ?
हम सबके लिये.