चीनी घुसपैठ:बंकर तोड़ा,कैमरा ले गए

चीन के प्रधानमंत्री ली कुचियांग की यात्रा के फौरन बाद चीनी सैनिकों द्वारा लद्दाख के चुमार सेक्टर में घुसकर भारतीय सेना का एक निगरानी कैमरा उठाकर ले जाने और उसकेसंरक्षण के लिए बनाया गया बंकर तोड़कर जाने की घटना कामंगलवार को खुलासा हुआ है। सेना के सूत्रों ने 17 जून को हुई इस घटना की पुष्टि कीहै लेकिन कहा है कि दोनों औरके सैन्य अधिकारियों के बीच लगातार दो सीमा बैठकों के जरिए मामले का समाधान कर लिया गया। रक्षा सूत्रों ने संकेत दिया कि रक्षा मंत्री एके एंटनी की 4 से 7 जुलाई को हुई चीन यात्रा के दौरान इस घटना का भी बातचीत में उल्लेख हुआ और संयुक्त बयान में देपसांग घाटी और चुमार जैसी घटनाओं की पुनरावृत्तिरोकने के लिए कई नए उपाय करने की व्यवस्था की गई। सेना के सूत्रों ने बताया किचुमार सेक्टर में चीनी सैनिक एक कैमरा उठाकर ले गए थे जिसका उपयोग नहीं हो रहा था। बाद में यह मामला सीमा बैठक में उठाए जाने पर चीनी अधिकारियों ने कैमरा वापस कर दिया। चीन की ओर से अतिक्रमण की यह घटना चुमार सेक्टर में जम्मू कश्मीर-हिमाचल प्रदेश और चीन के बीचके त्रिकोणीय जंक्शन पर हुई।

3 comments:

Shanti Garg said...

Sad news...

Anonymous said...

Sachmuch Sad News hai..

India Darpan said...

Shanti ji china dwara ye pehli baar nahi hai.