पाकिस्तानियों ने फिर हमारी चौकियों पर दागीं गोलियां, यूएन से जांच की मांग भी कर डाली

कोच्चि/जम्मू/लाहौर.सरहद पर तनाव बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान ने मंगलवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया। पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान की ओर से आठ बार गोलीबारी हो चुकी है। मंगलवार को सुबह करीब सात बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने अपने अशरफ पोस्ट से रामगढ़ सेक्टर स्थित भारत के नारायणपुर पोस्ट को निशाने बनाते हुए फायरिंग की। जम्मू कश्मीर के सांबा जिले की नाराणपुर चौकी पर पाकिस्तान की ओर से करीब 15 मिनट तक फायरिंग की गई। सोमवार को भी दिन में तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करके पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई। इस दौरान पुंछ के सलोत्री में पीकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया तो सोमवार रात नौ बजकर बीस मिनटपर पुंछ जिले के ही मेंढर सब सेक्टर में फायरिंग शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही। पाकिस्तानी सेना में आतंक के आठ चेहरे, ये रचते हैं साजिश भारतीय सैनिकों ने भी गोलीबारी का जवाब दिया। दोनों ओर से रात भऱ रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। मेंढर के रिहाइशी इलाके में गोलियों और मोर्टार के खोल आकर गिरे। इससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं। पाक सैनिकों नेसांबा मेंढर और दुर्गा बटालियन पर गोलीबारी की। इस दौरान 7,000 राउंड फायरिंग की गई। रॉकेट और मोर्टार भी दोगे। पिछले 72 घंटे में पाकिस्तान ने सातवीं बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने इस साल 62 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।

4 comments:

India Darpan said...

इंडिया दर्पण के सभी पाठकोँ को स्वाधीनता दिवस व रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
India Darpan

Ramakant Singh said...

देश की अस्मिता से कोई समझौता न हो

virendra sharma said...

देश भाई साहब वोट से चलता है सीमा का उलंघन तो अब रोज़ होता है कांग्रेस की बला से महारानी न्युयोर्क में सर्विक्स कैंसर के इलाज़ के लिए आई हुईं हैं। अभी स्वास्थ्य लाभ में और वक्त लगेगा तब देखा जाएगा। अभी रोबोट कया करे ?

प्रेम सरोवर said...

बारत के लिए WAIT & WATCH के लिए समय नही रह गया है। BEFITTING REPLY HI RIGHT SOLUTION होगा।