आसाराम समर्थकों के निशाने पर पुलिस
जोधपुर। यौन दुराचार के मामले में मात्र चौदह दिन में जांच कर आसाराम को जेल भेजने वाली जोधपुर पुलिस अब आसाराम समर्थकों के
निशाने पर है। इस मामले में कमिश्नरेट के डीसीपी अजयपाललांबा को धमकियां मिल रही है।
ये धमकियां लगातार डाक, फैक्स व फोन के माध्यम से दीजा रही है। पुलिस इनका पता लगाने का प्रयास कर रही है। आसाराम प्रकरण की सारी कार्रवाई डीसीपी लांबा के नेतृत्व में ही की जा रही है।
प्रारंभ में समर्थकों ने डीसीपी कार्यालय के लैण्ड लाइन व मोबाइल पर फोन कर आसाराम के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आग्रह किया। बाद में जब यह तय हो गया कि आसाराम की गिरफ्तारी होकर ही रहेगी तो आग्रह भरे फोन धमकियों में बदल गए।
अब गिरफ्तारी के बाद पिछले दो-तीन दिन से डाक तथा फैक्सके माध्यम से समर्थक धमका रहे हैं। इनमें कहा जा रहा है कि, "यह मामला कुछ दिनों का है। जल्द ही आसाराम बाहर आ जाएंगे और केस खत्म हो जाएगा, लेकिन आपको नहीं छोड़ेंगे।"
समर्थकों ने परिवारजनों तक के बारे में भी उल्लेख किया है। यह फैक्स व पत्र यूपी औरगुजरात सहित अनेक राज्यों से मिल रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Kalyugi...
Post a Comment