मोबाइल से बुक होंगे रेल टिकट

नई दिल्ली। अब यात्री अपने मोबाइल फोन से रेल टिकट बुक करा सकेंगे। रेलवे की वेबसाइट को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को दखते हुए रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने अपने बजट भाषण में इसकी घोषणा की। बंसल ने मंगलवार को रेल बजट पेश किया। बंसल ने यात्रियों के लिए एमएमएस अलर्ट सिस्टम की भी घोषणा की। इसमें यात्रियों को रिजरवेशन स्टेटस पर अपडेट मिलेगा। अपने बजट भाषण में बंसल ने कहा,बड़ी संख्या में ट्रेनों को रियल टाइम इनफरमेशन सिस्टम में जोड़ा जाएगा। साथ ही यात्री वेबसाइट व मोबाइल फोन्स के जरिए जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ई-टिकटिंग के लिए आईआरसीटीसी वेबसाइट के देर से खुलने संबंधी परेशानियोंका जिक्र करते हुए बंसल ने घोषणा की कि इस कैलेंडर वर्षके अंत तक रेलवे नेक्सट जनरेशल ई टिकटिंग सिस्टम शुरू करेगा। उन्होंने कहा,मैं अक्सर सुनता हूं कि आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर कंजेशन के कारण ईटिकट सिस्टम खुलने में बहुत अधिक समय लगता है। इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक,हम एक नेक्स्ट जेनरेशन ई टिकट प्रणाली आरंभ करने जा रहे हैं जिससे इंटरनेट रेल टिकट प्रणाली में आमूल-चूल परिवतर्न आएगा। इस प्रणाली से प्रति मिनट 7200 टिकट सपोर्ट किए जा सकेंगे जबकि आजकल प्रति मिनट 2000 टिकट सपोर्ट किए जाते हैं। यह प्रणाली किसी भी समय एक साथ 1 लाख 20 हजार उपयोगकर्ताओं को सपोर्ट करेगी तथा भविष्य में बढ़ती मांग के अनुसार इसकी क्षमता आसानी से बढ़ाई जा सकती है,जबिक वतर्मान में इसकी 40,000 उपयोगकर्ताओं को सपोर्ट करने की क्षमता है। इस प्रणाली में एडवांस्ड फ्रास्ड कंट्रोल तथा सीक्योरिटी मैनेजमेंट टूल्स का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे टिकटों के वितरण में और अधिक निष्पक्षता और पारदशिर्ता में सुधार होगा।

2 comments:

Ramakant Singh said...

सुविधाओं को कागज पर दिखाना एक खेल है जिसे हम आप रोज ब्लॉग लिखकर कर रहे हैं किन्तु सही क्रियान्वयन कितना मुश्किल है हम आप सब जानते है .** बाबु मोशाय उसकी चाबी कहीं और है और खोलने वाले हाथ हमारी पहुँच से दूर *** ये सब नाटक बंद कर आम आदमी के लिए प्रत्येक ट्रेन में चार डिब्बे अनारक्षित के बढ़ाये जाये। लोकल ट्रेन समय से चले और इ एम यू में टायलेट सुविधा दें। गुड्स ट्रेन की जगह यात्री ट्रेन को महत्व दें।ढकोसला बाजी बंद करें।

virendra sharma said...

.आभार आपकी टिपण्णी का .आपकी टिपण्णी हमारी शान

बढ़िया खबर दी है आपने नवीनतर .