शर्म से मेरा सिर झुक गया:खेल मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरूवार को कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग मामले के कारण उनका सिर शर्म के कारण झुक गया। दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में पिछले सप्ताह राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाडियों, शांताकुमारन श्रीसंत, अंकित चव्हाण तथा अजीत चंदीला को गिरफ्तार किया था। जितेंद्र सिंह ने कहा, यह बहुत ही शर्मनाक है। एक युवाहोने के नाते, खेल का प्रशंसक होने के नाते तथा देश का खेल मंत्री होने के नाते मेरा सिर आज शर्म से झुक गया है। कोई ऎसा तंत्र होना चाहिए जिससे कि भविष्य में ऎसी घटनाएं न हो सकें। ऎसा सिर्फ क्रिकेट के लिए नहीं होना चाहिए। इस खुलासे की वजह से हम क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन खेल और भी हैं। सिंह ने कहा कि इससे निबटने के लिए गृह मंत्रालय तथा कानून मंत्रालय के सहयोग से मिलकर खेल मंत्रालय एक नए कानून परविचार कर रही है।

5 comments:

Shalini kaushik said...

aisa hona bhi chahiye .विचारणीय प्रस्तुति .आभार . कुपोषण और आमिर खान -बाँट रहे अधूरा ज्ञान
साथ ही जानिए संपत्ति के अधिकार का इतिहास संपत्ति का अधिकार -3महिलाओं के लिए अनोखी शुरुआत आज ही जुड़ेंWOMAN ABOUT MAN

Dr.NISHA MAHARANA said...

sharm ki bat to hai hi par kis kis bat ke liye sharm karenge sare mantri ....

हरकीरत ' हीर' said...

ji bahut hi shrmnak ghtna hai ye .....

Parul kanani said...

jo hua us par haiart kam afsos jyada hai...vakai...scams...fixing...bhar chuke hai hum...kahe bhi to kya!!

virendra sharma said...

अरे साहब शीर्षक ही सारी कथा कह गया .ॐ शान्ति .

चलिए साहब एक विचार तो आया बदलाव का पहले विचार ही आता है हाँ खेल और भी हैं तिहाड़ जाने की पात्रता हासिल करने के ....ॐ शांति ....