एयरटेल ने की 4जी डाटा दरों में कटौती
नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं के लिए कई शहरों में 4जी पैकेज की दरों में
कटौती की है। अब बैंगलूरू,कोलकता,पुणे और चंडीगढ़ सर्किल में 4जी डाटा प्लान 450 रूपए से शुरूहोंगे। पहले ये 650 रूपए से शुरू होते थे। इस तरह कंपनी ने अपनी दरों में 31 फीसदी की कमी की है।
कंपनी ने पंजाब और हरियाणा में 2जी डाटा पैकेज दर में 90 प्रतिशत तक की कमी की है।कंपनी आय बढ़ाने के लिए 4जी सेवा को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रही है। कंपनी का कहना है कि 4जी सेवाओं केतहत 999 रूपए से ज्यादा के पैकेज पर 1,000 फिल्म और 100गेम की लाइब्रेरी भी ग्राहकों के लिए मुहैया कराई जाएगी। कंपनी का कहना है कि 450 रूपए प्रति माह सेशुरू होने वाले पैकेज में भी4जी सेवा की गति तेज रहेगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
6 comments:
.सार्थक व् उपयोगी जानकारी हेतु आभार मोदी व् मीडिया -उत्तराखंड त्रासदी से भी बड़ी आपदा
आप भी जानें संपत्ति का अधिकार -४.नारी ब्लोगर्स के लिए एक नयी शुरुआत आप भी जुड़ें WOMAN ABOUT MAN
Good job sir ,good covrage.
बढ़िया प्रस्तुति ...
अच्छी जानकारी...बहुत-बहुत बधाई...
@मानवता अब तार-तार है
बहुत बढ़िया,सुंदर जानकारी ,,
Recent post: एक हमसफर चाहिए.
उपयोगी जानकारी...
Post a Comment